ये रक्तदान डॉक्टर उम्मेद सिंह द्वारा राजकीय चिकित्सालय जिला बांरा राजस्थान में किया गया
अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा
मौका दीजिए अपने ख़ून को किसी के जिस्म में बहने का
ये लाजवाब तरीका का कई जिस्मों में जिंदा रहने का।। डॉक्टर उम्मेद सिंह
आज शिक्षक दिवस के अवसर पर डॉक्टर उम्मेद सिंह द्वारा अपने जीवन का 35 वाँ रक्त दान महा दान करके पुण्य कार्य किया गया। डॉक्टर उम्मेद सिंह ने बताया कि आज फिर मुझे फिर से एक सुनहरा अवसर मिला जो कि मैं दूसरे की रगो में दौड़ सकू और मैने इस अवसर को बिना टाइम गवाए अपने जीवन का आज 35 वाँ रक्त दान थैलीसीमिया पीड़ित बच्चे को रक्त दान महा दान किया साथ ही आज एक ओर पावन दिवस भी था जो कि शिक्षक दिवस।क्योंकि हमारे गुरु जनो के द्वारा भी हमे इसी तरह से सीचा गया था कि हम भी कभी किसी के दुख दर्द में काम आने के काबिल बने ।इसलिए आज हमें अपने गुरुजनों के द्वारा दिये गए संस्कार भी निभाए ओए मै आज फिर से धन्य हो गया जो मुझे मेरे जीवन का 35 वाँ रक्त दान महा दान करने का मौका मिला।