Latest News: Loading...
भर्तृहरि नगर के नाम से बसेगा नया शहर: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की घोषणा

भर्तृहरि नगर के नाम से बसेगा नया शहर: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की घोषणा

खैरथल, 15 अगस्त 2025  प्रेसवार्ता खैरथल-तिजारा ज़िले का नाम बदलकर भर्तृहरि नगर रखे जाने के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने विभिन्न सामाजिक संगठनों और मीडिया प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि ज़िला मुख्यालय चाहे जहां भी बने, खैरथल की उपेक्षा नहीं होगी।

मंत्री यादव ने कहा कि रेलवे ब्रिज फ्लाईओवर, अस्पताल, बस स्टैंड, और पानी की समस्या जैसे प्रमुख मुद्दों पर शीघ्र समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बीड़ा, रीको और आवासन मंडल को हटाकर भिवाड़ी डेवलपमेंट अथॉरिटी (BDA) के गठन की घोषणा की, जिसके अंतर्गत भिवाड़ी, टपूकड़ा, तिजारा, किशनगढ़ बास, कोटकासिम, खैरथल और मुंडावर क्षेत्रों का विकास किया जाएगा।

खैरथल में UIT कार्यालय, मेडिकल कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज की स्थापना का भी वादा किया गया। हालांकि, ज़िला मुख्यालय के स्थान को लेकर पूछे गए सवाल का उन्होंने सीधा जवाब देने से परहेज़ किया।

Post a Comment

और नया पुराने