अति वर्षा की चेतावनी: टपूकड़ा उपखंड के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी 3 सितम्बर को रहेंगे बंद

अति वर्षा की चेतावनी: टपूकड़ा उपखंड के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी 3 सितम्बर को रहेंगे बंद
खैरथल-तिजारा, 2 सितम्बर जिला कलक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष डॉ. आर्तिका शुक्ला ने मौसम विभाग द्वारा जारी अति वर्षा की चेतावनी एवं पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार, उपखंड टपूकड़ा के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों तथा कक्षा 1 से 12 तक के राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में दिनांक 3 सितम्बर को अवकाश घोषित किया गया है।

कलक्टर ने बताया कि यह आदेश केवल विद्यार्थियों एवं आंगनबाड़ी बच्चों के लिए लागू होगा। विद्यालय एवं आंगनबाड़ी स्टाफ पूर्ववत कार्यरत रहेंगे।

साथ ही उपखंड टपूकड़ा के सभी संस्था प्रधानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे आदेश की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। यदि किसी भी संस्था प्रधान या प्रभारी द्वारा आदेश की अवहेलना कर विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जाता है तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।


✍️ रिपोर्ट: अनिल बजाज, ब्यूरो चीफ


Post a Comment

Previous Post Next Post