किशनलाल सांवरिया,मुण्डावर, मानोठडी (खैरथल-तिजारा) राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानोठडी, पंचायत समिति किशनगढ़ बास, जिला खैरथल-तिजारा में दिनांक 05 सितम्बर 2025 को जिला एवं राज्य स्तरीय 69वीं बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में जिलेभर से बालक एवं बालिका वर्ग के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के दौरान 42 किलो भार वर्ग में दक्षिणा पुत्री सिद्धार्थ, ग्राम मैंनपुर, तहसील मुंडावर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदियों को परास्त कर स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) अपने नाम किया। दक्षिणा की इस जीत से विद्यालय परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई।
विद्यालय प्रशासन, शिक्षकों और क्षेत्रवासियों ने दक्षिणा की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उसे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। खिलाड़ियों और उपस्थित दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।
दक्षिणा की सफलता से न केवल उसके परिवार और ग्रामवासी गौरवान्वित हुए हैं बल्कि पूरे जिला खैरथल-तिजारा और राजस्थान राज्य का नाम भी रोशन हुआ है।


