जिला बचाओ आंदोलन को समाजों का बढ़ता समर्थन श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज खैरथल ने दिया समर्थन


संवाददाता: दीप चन्द खैरथल शहर
, जिला बचाओ आंदोलन को समाजों का बढ़ता समर्थन

खैरथल, जिला बचाओ संघर्ष समिति के आंदोलन को निरंतर विभिन्न समाजों का सहयोग मिलता जा रहा है। आज खैरथल के श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज ने धरना स्थल पर पहुंचकर समिति को अपना समर्थन दिया। समाजजनों ने न केवल आंदोलन के पक्ष में आवाज बुलंद की, बल्कि तन-मन-धन से सहयोग करने का भी संकल्प लिया।


धरना स्थल पर समाज की ओर से समिति को सहयोग राशि भेंट की गई, जिससे आंदोलन को और मजबूती मिली। इस मौके पर समाज अध्यक्ष मानसिंह के नेतृत्व में मुकेश कुमार, हरगोविंद, महेंद्र कुमार, रामौतार, देशराज, ओमप्रकाश, गिरधारी लाल, सतीश कुमार, निक्की देवी प्रजापत, कैलाशचंद, ललित कुमार, ईश्वर, कमलेश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी ने जिला मुख्यालय खैरथल में रहने की, मांग को क्षेत्र के विकास की जरूरत बताते हुए आंदोलन में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन सौंपा

धरना स्थल पर समर्थन देने के बाद प्रतिनिधिमंडल ने संघर्ष समिति के साथ मिलकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा को जिला बनाने की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में स्पष्ट किया गया कि खैरथल को जिला मुख्यालय  बनाए  रखने  की मांग की।

जाटव समाज का भी मिलेगा समर्थन

इसी क्रम में जानकारी देते हुए बताया गया कि राजेंद्र कुमार रसगोन के नेतृत्व में जाटव समाज खैरथल भी आगामी 8 सितम्बर 2025 को संघर्ष समिति को औपचारिक समर्थन देगा। इससे आंदोलन को और अधिक गति मिलने की संभावना है।

सामूहिक आवाज बन रहा है आंदोलन

लगातार बढ़ते समर्थन के बीच यह साफ हो रहा है कि जिला बनाने की मांग अब पूरे क्षेत्र की सामूहिक आवाज बन चुकी है। संघर्ष समिति ने समाजों से मिले इस सहयोग को जनशक्ति की असली ताकत बताते हुए विश्वास जताया कि सरकार जनता की इस मांग को अब अनदेखा नहीं कर सकेगी।

Post a Comment

और नया पुराने

📱 CMF Phone 2 Pro 5G (White, 8GB RAM, 128GB Storage) ✨ आकर्षक डिजाइन के साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस ⚡ Snapdragon प्रोसेसर और 8GB RAM 📸 ट्रिपल कैमरा सेटअप – हर फोटो बने शानदार 🔋 लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 🔗 अभी देखें – बेस्ट डील पाएं!