खैरथल जिला मुख्यालय संघर्ष समिति का आंदोलन 14वें दिन भी जारी

खैरथल, जिला मुख्यालय को खैरथल से अन्यत्र नहीं ले जाने की मांग को लेकर खैरथल जिला मुख्यालय संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को 14वें दिन भी जारी रहा। आज जिंदोली परगना के लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर संघर्ष समिति का समर्थन किया और तन-मन-धन से साथ निभाने का संकल्प लिया। समर्थकों ने स्पष्ट कहा कि जिला मुख्यालय किसी भी सूरत में खैरथल से बाहर नहीं जाने देंगे।

सभा व धरना स्थल पर विधायक दीपचन्द खैरिया, प्रधान बीपी सुमन किशनगढ़ बास, पूर्व प्रधान रोहिताश्व चौधरी, गिरीश डाटा, अखिलेश कौशिक, रामौतार चौधरी, अजित यादव, गफ्फूर खान, विक्रम सिंह (विक्की), शिवचरण गुप्ता, जीतराम, शुभराम सरपंच, धर्मसिंह सरपंच, मंगी वीरसिंह, शीशराम, राजू सरपंच दीपक, शैतान सिंह, मनोज पार्षद, अशोक हेड़ाऊ, कृष्ण चौधरी, शुखवीर, महेश गुप्ता, श्यामलाल शर्मा, ओमप्रकाश गोयल, जगदीश डाटा, अंकित लाटा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

शाम 5 बजे राष्ट्रीय गान के साथ दिनभर के धरने को विराम दिया गया। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि यह आंदोलन रोज सुबह से शाम तक अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगा।

कल सुबह महिलाओं की ओर से विशेष समर्थन दिया जाएगा। अग्रसेन महाराज सर्किल से पैदल मार्च निकालकर नई अनाज मंडी स्थित धरना स्थल तक पहुंचा जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन निक्की देवी प्रजापति, जिला महासचिव कांग्रेस के नेतृत्व में किया जाएगा, जिसमें मंजू देवी सहयोग देंगी।

संघर्ष समिति के नेताओं का कहना है कि महिलाओं की इस भागीदारी से आंदोलन को नया मोड़ मिलेगा और सरकार पर दबाव और अधिक बढ़ेगा।
लोगों ने सवाल उठाया कि आखिर सरकार जनता की आवाज को क्यों नहीं सुन रही है और खैरथल की भावनाओं को अनदेखा क्यों कर रही है।

👉 अब सबकी निगाहें कल होने वाले महिला पैदल मार्च पर टिकी हैं, जो आंदोलन की दिशा और प्रभाव को और मजबूत करेगा।

Tarachand
ताराचन्द खोयड़ावाल
संपादक: प्रगति न्यूज़, कोटकासिम

Post a Comment

Previous Post Next Post