फिर बना क्षेत्र में चर्चा के विषय नीला ड्रम तीन बच्चों की मां बनी अपने ही पति की हत्यारी।
अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा
खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास पुलिस थाना अन्तर्गत बहुचर्चित नीले ड्रम हत्याकांड का पुलिस ने मात्र 24 घंटे में खुलासा कर दिया है।पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।दोनों पर आरोप है कि अवैध संबंध में रोड़ा बन रहे पति को रस्ते से हटाने के लिये योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई और शव को नीले ड्रम में डालकर ऊपर से नमक डाल दिया गया जिससे कि जल्दी से शरीर गल जाए।और उसके बाद दोनों ईट भट्टे पर काम करने के लिए चले गए।लेकिन घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के कारण भट्टे मालिक को पहले ही इस घटना की सूचना मिल चुकी थी।ओर जैसे ही ये लोग काम की तलाश में अलावडा ईट भट्टे पर गए तो ईट भट्टे मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
कैसे आया मामला सामने .......
एक दिन पहले ही पुलिस को सूचना दी गई थी कि इलाके में दुर्गंध आ रही है जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो एक युवक का शव जो सड़ा हुई हालत में नीले ड्रम में डालकर ऊपर से नमक डाल रखा था । जिसकी पुलिस द्वारा तत्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक युवक हंसराज की पत्नी सुनीता देवी व प्रेमी जितेंद्र दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर किया गया।
बाइट------SP मनीष कुमार जिला खैरथल- तिजारा