अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल-तिजारा
15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे शहर चलो अभियान के तहत शिविर
खैरथल-तिजारा, 8 सितंबर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट की अध्यक्षता में सोमवार को शहर चलो अभियान सेवा पखवाड़ा के आयोजन हेतु जिले के सभी नगर निकाय के अधिकारियों की बैठक का हुआ आयोजन।
गत बैठक में जिला प्रभारी सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में शहर चलो अभियान (सेवा पखवाड़ा) के शिविरों के आयोजन हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने तैयारी शिविर के तहत 13 सितंबर तक जन प्रतिनिधियों से वार्ड समस्याओं, आमजन से जनहित की विभिन्न योजनाओं हेतु आवेदन प्राप्त करने के कार्य, वार्ड वार विभिन्न समस्याओं का चिन्हीकरण आदि कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही निकाय में लंबित प्रकरण एवं राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत प्राप्त आवेदन आदि का चिन्हीकरण संपूर्ण परीक्षण किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान के दौरान तैयारी शिविर में चिन्हित समस्याओं, लंबित प्रकरणों, राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों एवं सेवा पखवाड़ा में प्राप्त आवेदनों, प्रार्थना पत्र सुझावों का तत्परता से समाधान व निस्तारण करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अभियान के दौरान शिविर के आयोजन के साथ-साथ शहर को स्वच्छ सुंदर एवं स्वास्थ्य बनाए जाने हेतु संपूर्ण शहर की बृहद स्तर पर साफ सफाई, डामर सड़क मरम्मत/पेच के कार्य, स्ट्रीट लाइटों को दूरस्त करने, शहर के प्रमुख चौराहे, डिवाइडरों पार्क, सामुदायिक केंद्र, रेन बसेरा एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों का रखरखाव एवं सौंदर्यकरण, नालियों की मरम्मत, सिविल लाइन के लीकेज की मरम्मत, आवारा पशुओं को पकड़ने, जन्म/मृत्यू/विवाह पंजीयन/फायर एनओसी/ ट्रेड लाइसेंस/ साईनेज लाइसेंस/ ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आदि बनवाने अनुमोदित योजनाओं के पट्टे का वितरण एवं प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्य के विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप जनहित योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त कर उनकी स्वीकृति जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली पेंशन प्रकरणों का निस्तारण कर आम जनता को लाभान्वित करने तथा मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के आवेदनों को प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाभार्थियों को सीएम सम्मान निधि के लक्ष्य अनुरूप नए आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं लंबित आवेदन पत्रों का ऋण वितरण कराने, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम जन धन योजना, जननी सुरक्षा योजना, श्रम योगी मानधन योजना, भवन निर्माण वर्कर का पंजीयन, वन नेशन वन राशन कार्ड, मातृ वंदना योजना का लाभ आमजन को दिलाए जाने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि शिविरों का आयोजन 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रातः 9:30 बजे से सांय 6:30 तक किया जाएगा। कैंपों का आयोजन वार्डवार जिले के प्रत्येक नगर निकाय में किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की पात्र लाभार्थी शिविर में उपस्थित होकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर, शिविर को सफल बनाएं। उन्होंने अधिकारियों को शिविर में आधारभूत सुविधाओं जैसे बैठने की व्यवस्था, बिजली, पानी, छाया, फोटोकॉपी मशीन आदि की समुचित व्यवस्था करने की निर्देश दिए।
बैठक के दौरान नगर परिषद आयुक्त खैरथल मुकेश शर्मा, नगर परिषद आयुक्त भिवाड़ी मुकेश कुमार, नगर परिषद तिजारा मनीषा यादव, नगर पालिका मुंडावर योगेश गुर्जर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।