Latest News: Loading...
खैरथल बंद का चौथा दिन, रसगन में सर्वसमाज की मीटिंग से मिला समर्थन

खैरथल बंद का चौथा दिन, रसगन में सर्वसमाज की मीटिंग से मिला समर्थन

खैरथल बंद का चौथा दिन, रसगन में सर्वसमाज की मीटिंग से मिला समर्थन
खैरथल/रसगन, जिला मुख्यालय खैरथल से हटाने के विरोध में चल रहा आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। मंगलवार को खैरथल बंद का चौथा दिन रहा, जहां आमजन ने पूर्णतया बंद को सफल बनाया।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत रसगन में सर्वसमाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें ग्रामीणों ने एकजुट होकर खैरथल बंद का समर्थन दिया। बैठक में वक्ताओं ने स्पष्ट कहा कि जिला मुख्यालय खैरथल ही रहेगा, इसे अन्यत्र नहीं जाने दिया जाएगा।

बैठक में अमीलाल डांगी, लक्ष्मण पंच, महावीर प्रसाद, राजू खटीक, राजू रामानी, संतराम शर्मा, वीरेंद्र यादव, सुभाष शर्मा "टाइगर", घनश्याम शर्मा, देवेंद्र यादव, कैलाश मावर, गंगाराम पंवार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामवासियों ने एलान किया कि खैरथल के हितों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा और आंदोलन को और अधिक मजबूती दी जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post