Latest News: Loading...
खैरथल में “जिला बचाओ – मुख्यालय बचाओ” रैली 14 अगस्त को

खैरथल में “जिला बचाओ – मुख्यालय बचाओ” रैली 14 अगस्त को

खैरथल-तिजारा जिले का नाम परिवर्तित कर भर्तहरि नगर किए जाने के विरोध में क्षेत्र में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में “जिला बचाओ – मुख्यालय बचाओ” कार्यक्रम के तहत एक विशाल रैली का आयोजन 14 अगस्त 2025 को खैरथल में किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार रैली का प्रारंभ प्रातः 11 बजे डॉ. भीमराव अंबेडकर सर्किल, खैरथल से होगा। इस रैली में पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच सहित आसपास के गांवों के नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एवं पंचायत समिति किशनगढ़ बास के प्रधान बी.पी. सुमन ने बताया कि जिला मुख्यालय का नाम परिवर्तन जनता की भावनाओं के विपरीत है। उन्होंने क्षेत्र के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस आंदोलन को सफल बनाएं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जिला मुख्यालय का नाम बदलना न केवल ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान के साथ अन्याय है, बल्कि प्रशासनिक दृष्टि से भी अनुचित है। रैली के दौरान शांतिपूर्ण तरीके से विरोध दर्ज कराया जाएगा और सरकार से मांग की जाएगी कि जिला मुख्यालय का नाम पूर्ववत रखा जाए।

Post a Comment

और नया पुराने