अनिल बजाज----- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा
भिवाड़ी के साथलका गांव में हत्यारी पत्नी व उसका जीजा गिरफ्तार
खैरथल तिजारा जिले के साथलका गांव की लेबर 38 वर्षीय संतरा कॉलोनी में भागलपुर बिहार निवासी गुड्डू की पत्नी ने रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। गुड्डू की 35 वर्षीय पत्नी बॉबी के जीजा 64 वर्षीय अनुज चौधरी से अवैध संबंध थे गुड्डू इस संबंध की राह में अरोड़ा बन रहा था पुलिस के द्वारा हत्यारी पत्नी और उसके जीजा को गिरफ्तार कर लिया गया।
भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मंगलवार की शाम 6:00 बजे संतरा कॉलोनी में बिहार के भागलपुर निवासी गुड्डू का शव मिला था जिसके गले पर रस्सी के निशान थे गुड्डू की पत्नी बॉबी और पड़ोस में रहने वाला उसका जीजा अनुज चौधरी दोनों भूमिगत थे।
आसपास के लोगों से मिली जानकारी के बाद दोनों के कॉल डिटेल खंगाले गए और पता चला अनुज और बॉबी की दिन में करीब 15 से 20 बार लंबी-लंबी बातें होती थी इस पर सर्विलांस के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ में बॉबी ने बताया कि अनुज चौधरी उसके गांव का है और रिश्ते में जीजा लगता है।
बॉबी ने कबूल किया कि उसके जीजा से करीब 6 साल से अवैध संबंध थे दोनों के संबंधों का पति को मालूम हो गया था और पति दोनों के बीच में बाधा बन रहा था इसलिए मंगलवार की शाम पत्नी ने रस्सी से गला घोटकर अपने ही पति की हत्या कर दी हत्या के बाद अनुज ने रस्सी को कूड़े में फेंक दिया था पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी को भी बरामद कर लिया है
बेटे को रहने के लिए दूर दिलाया था कमरा आरोपियों ने गुड्डू के नाबालिक बेटे को दूसरी कॉलोनी में कमरा दिलाया था ताकि उन दोनों के अवैध संबंधों का बेटे को पता नहीं चले हत्या के बाद बॉबी और अनुज दोनों बिहार भागने की फिराक में थे लेकिन समय रहते पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
*15 दिन पहले दिलाया था बॉबी को कमरा*
पुलिस उपायुक्त प्रशांत किरण ने बताया कि आरोपी अनुज चौधरी करीब 8 साल से संतरा कॉलोनी में रह रहा था उसने करीब 15 दिन पहले ही अपनी ही कॉलोनी में बॉबी और उसके पति को कमरा दिलाया था इस बीच गुड्डू को दोनों के अवैध संबंध का पता चल गया था।
खैरथल-तिजारा जिला नाम व मुख्यालय परिवर्तन के विरोध में विशाल तिरंगा रैली, धरना-प्रदर्शन की दी चेतावनी
*गुड्डू पिछले लंबे टाइम से टीबी की बीमारी से पीड़ित था और बॉबी ही चलाती थी घर का सारा खर्चा*
एसपी ने बताया कि गुड्डू करीब 15 साल से टीवी की बीमारी से पीड़ित था वह घर पर ही रहता था काम करने लायक नहीं था घर की आर्थिक स्थिति कमजोर थी भाभी ही कंपनी में नौकरी कर घर चलाती थी अनुज भाभी के साथ ही केमिकल कंपनी में काम करता था कंपनी में कार्य करने के दौरान दोनों की नजदीकियां अवैध संबंध में बदल गई।