बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा अवैध रेंट का धंधा अगर कोई बड़ी घटना घटित होती है तो जिम्मेदार कौन
नाबालिक बच्चों को भी गाड़ी देकर बाद में नुकसान बताकर मोटी रकम वसूलने का भी लगाया आरोप
खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर उपखंड में अनूप यादव निवासी गांव सियाखो द्वारा जय बाबा मोहन राम ग्रुप के नाम से एक दुकान खोल रखी है जो रेंट पर गाड़ी देता है । जिसपर संदीप यादव निवासी बल्लुवाश द्वारा आरोप लगाया गया है कि मैं दिनांक 24/07/2025 को रेंट पर एक स्विफ्ट गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर,आर जे 02सीजी 3710 समय करीब रात्रि 10 बजे के आसपास लेकर गया था। उस समय मेरे को गाड़ी के किसी भी प्रकार के डेंट पेंट की खरोच का कोई भी निशान नहीं दिखाया गया।और जब मैं अगले दिन दिनांक 25/07/2025को उक्त गाड़ी को वापिस लौटने गया तो मेरे से कहा कि भाई तूने हमारी गाड़ी में बहुत ज्यादा नुकसान कर दिया।और बदलें में मुझसे एक लाख रुपए लाकर देने के लिए कहा तब मैने मना किया तो मेरी एक वीडियो क्लिप बनाकर उसको वायरल करने की धमकी दी।तो मैने मुंडावर थाना प्रभारी महावीर सिंह सेखावत को फोन कर इस घटना की सूचना दी।तुरंत पुलिस की डायल 112 गाड़ी मौके पर आकर मुझे ओर अनूप यादव,सियाखो,गौरव,पुत्र रामबाबू,नि,बल्लुवाश,नवीन पुत्र जीतू नि, बल्लुवाश अमन पुत्र अशोक नि, उदिया नागल,को थाने ले जाया गया।जिसमें थाने में हमारा लिखित समझौता हुआ कि गाड़ी का किराया रकम 3000 रुपए व पीछे की डिग्गी की स्क्रैच को सही करने का समझौता हुआ।जिसके बाद में अपनी बाइक स्पलेंडर प्लस को लेने सियाखो गया तो उन्होंने मुझे मेरी बाइक देने से मना कर दिया। कहा कि हमने बेच दी है तेरी बाइक जो करना है वो कर ले ।और जब मैं उनके ऑफिस पर गया तो अमन पुत्र जीतू निवासी बल्लुवाश के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तूने थानेदार के पास फोन करके अपनी जान को आफत खड़ी कर ली।अब आगे देखना तेरे साथ क्या हाल होता है। व इन लोगों ने मुझे बंधक बनाकर काफी देर तक बैठाया रखा ।और मुझसे जबरदस्ती बाइक का सेलेटर लिखकर उस पर मेरे को बंदूक दिखाकर मेरे साइन करा लिया गया।अतः आज दिनांक 19 /08/2025 तक मेरी बाईक मुझे वापिस नहीं दी गई है और मैं दिनांक 02/08/2025 को थाने में लिखित शिकायत भी दे दी गई थी।लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही नही की गई । ओर बताया की इनके द्वारा
पूर्व में भी इस तरह की कई कई घटना अनेकों लोगों के साथ कर चुके हैं।जो नाबालिक बच्चों को गाड़ी देकर बाद में उनसे नुकसान बताकर मोटी रकम वसूलते है। इसलिए मुंडावर थाना प्रभारी को इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही करने के लिए दी लिखित में शिकायत ।