Latest News: Loading...
मुंडावर में दीप चिल्ड्रन एकेडमी के प्रिंस कुमार को राज्यपाल पुरस्कार — उपखंड अधिकारी श्रीमती शृष्टि जैन ने किया सम्मानित

मुंडावर में दीप चिल्ड्रन एकेडमी के प्रिंस कुमार को राज्यपाल पुरस्कार — उपखंड अधिकारी श्रीमती शृष्टि जैन ने किया सम्मानित


मुंडावर
उपखंड मुख्यालय पर आज का दिन गौरव और प्रेरणा का प्रतीक बन गया, जब दीप चिल्ड्रन एकेडमी, मातौर के होनहार छात्र प्रिंस कुमार (पुत्र श्री प्रकाश चन्द) को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें स्काउट गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन, सेवा भाव और नेतृत्व क्षमता के लिए प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह में उपखंड अधिकारी (एसडीएम) श्रीमती शृष्टि जैन ने स्वयं मंच पर आकर प्रिंस कुमार को प्रमाण पत्र भेंट किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा— "आप जैसे युवा हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं। आपकी मेहनत, समर्पण और सेवा भाव आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।"

गाँव के लोग, विद्यालय परिवार और उपस्थित अतिथियों ने इस पल को तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साहपूर्ण नारों से यादगार बना दिया। विद्यालय के शिक्षकों ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए सम्मान की बात है।

समारोह का माहौल भावुक भी रहा।

Post a Comment

और नया पुराने