खैरथल-तिजारा, 2 दिसंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर 03 दिसंबर को जिला स्तरीय निशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन जिला कार्यालय परिसर, राजकीय अम्बेडकर बालक छात्रावास, हरसौली रोड, खैरथल में किया जाएगा।
इससे पूर्व भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत 11 नवंबर से 21 नवंबर 2024 तक खैरथल-तिजारा जिले के विभिन्न ब्लॉकों में परीक्षण शिविर आयोजित किए गए थे। इन शिविरों में कुल 135 दिव्यांगजनों का चयन विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंगों व सहायक उपकरणों के लिए किया गया था। अब इन सभी चयनित लाभार्थियों को आगामी कार्यक्रम में उपकरण वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में चयनित दिव्यांगजनो को जिला स्तर पर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो भी प्रदान किए जाएंगे। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी रमेश दहनीवाल ने बताया कि विभाग का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास करना है।
