किशनगढ़बास। विधायक दीपचन्द खैरिया की अभिसंसा पर मेवात क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत किशनगढ़बास विधानसभा में विकास कार्यों की बड़ी सौगात मिली है। विधायक खैरिया के निजी सहायक सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि विधायक दीपचन्द खैरिया के निरंतर प्रयासों का परिणाम है कि किशनगढ़बास व कोटकासिम पंचायत समिति क्षेत्रों में कुल लगभग 5 करोड़ 50 लाख रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी मिली है।
जानकारी के अनुसार,
- किशनगढ़बास पंचायत समिति क्षेत्र में 61 विकास कार्यों के लिए 4 करोड़ 55 लाख 82 हजार रुपए,
- वहीं कोटकासिम पंचायत समिति के 15 गांवों में विकास कार्यों के लिए 94 लाख 75 हजार रुपए की स्वीकृति जिला परिषद अलवर के सीईओ गौरव रविन्द्र सालुंखे द्वारा जारी की गई है।
इन प्रस्तावों को अब आगे की प्रक्रिया के लिए राज्य सरकार को भेजा जाएगा।
विधायक दीपचन्द खैरिया ने कहा कि “मेवात क्षेत्र के गांवों में इतने बड़े पैमाने पर विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। यह राशि मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।”
