अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल तिजारा
मुंडावर उपखंड क्षेत्र के समीपवर्ती गांव जैतपुर निवासी सीता देवी पत्नी स्व. धनपत सिंह ने मांढ़ण थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनका बेटा कुलदीप (उम्र 23 वर्ष) अविवाहित था। दिनांक 31 अक्टूबर की शाम करीब साढ़े 6 बजे गांव के ही रविकुमार पुत्र महीपाल सिंह, मुकुल कुमार पुत्र राजकुमार, निवासी जैतपुर तथा उमेश निवासी भोजावास उनके घर आए और कुलदीप से कहा कि वे उसे नानगवास में एक शादी में ले जाना चाहते हैं।
सीता देवी ने बताया कि जब उनके बेटे ने जाने से मना किया, तो तीनों युवक ज़िद करने लगे और जबरदस्ती कुलदीप को अपनी कार में बैठाकर ले गए। देर रात करीब 31 अक्टूबर को ही उनके दामाद विक्रम सिंह (मुंडावर विधानसभा के गांव बल्लुवास ) ने फोन कर सूचना दी कि कुलदीप घायल हालत में रेवाड़ी के विराट अस्पताल में भर्ती है।
परिजन जब अस्पताल पहुँचे तो कुलदीप बेहोश था और उसके सिर में व शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे। बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए मातृका अस्पताल रेवाड़ी, फिर रेनबो अस्पताल नारनौल, और अंततः NIIMS अस्पताल जयपुर रेफर किया गया।
इलाज के दौरान कुलदीप ने 1 नवम्बर 2025 की सुबह दम तोड़ दिया। मृतक की माँ सीता देवी का आरोप है कि रविकुमार, मुकुल और उमेश ने ही उनके बेटे को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल किया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है और मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने की अपील की है।
