खैरथल-तिजारा, जिले के जैरोली थाना पुलिस ने भैंस चोरी की लगातार हो रही वारदातों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीन आदतन पशु चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के पशुपालकों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना और लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए वारिस, दीवान और मनदीप नामक आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से क्षेत्र में पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे, जिससे ग्रामीणों में भय और असंतोष का माहौल बना हुआ था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि अन्य चोरी की वारदातों और इसमें शामिल संभावित सहयोगियों की जानकारी जुटाई जा सके। साथ ही चोरी किए गए पशुओं की बरामदगी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
जैरोली थाना पुलिस की इस कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी ऐसे अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराध पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके।
