खैरथल-तिजारा, 21 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्यकाल के सफल 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को जिला मुख्यालय पर “रन फॉर विकसित राजस्थान” का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट एंव अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रन को रवाना किया। रन पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरथल से शुरू होकर अंबेडकर सर्कल से होते हुए जिला सचिवालय खैरथल तिजारा पहुंची। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को टी-शर्ट का वितरण भी किया गया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए आमजन सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में सक्रिय सहभागिता निभाएं। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली के लिए खेल, दौड़ जैसी शारीरिक गतिविधियां बेहद आवश्यक हैं। हम अपनी जीवनचर्या में नियमित रूप से इन गतिविधियों को शामिल करें, इस दौरान जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, कनिष्क अभियंता नगर परिषद मोतीलाल वर्मा, शारीरिक शिक्षक हरवीर भड़ाना, होमगार्ड, विद्यार्थी, खिलाड़ी, अधिकारी, कर्मचारी व आमजन मौजूद रहे।
