Latest News: Loading latest news...
MLA LAD मद से स्कूल खेल मैदान की चारदीवारी में भारी अनियमितता, जांच की मांग
📲 Install / Download App

MLA LAD मद से स्कूल खेल मैदान की चारदीवारी में भारी अनियमितता, जांच की मांग

MLA LAD मद से स्कूल खेल मैदान की चारदीवारी में भारी अनियमितता, जांच की मांग
गजेन्द्र पूनिया  प्रगति न्यूज़: पंचायत समिति मुण्डावर की ग्राम पंचायत सिहाली खुर्द के ग्राम सिहाली खुर्द में विद्यालय के खेल मैदान की चारदीवारी का निर्माण MLA LAD मद से कराया गया। यह कार्य दिनांक 05 दिसंबर 2024 से 30 सितंबर 2025 के बीच पूर्ण किया गया। अब इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि चारदीवारी निर्माण में निर्धारित मापदंडों और गुणवत्ता मानकों की खुली अनदेखी की गई है। निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, दीवार की मजबूती व ऊँचाई मानक अनुसार नहीं है, जिससे भविष्य में इसके ध्वस्त होने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सीधा-सीधा सरकारी धन का दुरुपयोग प्रतीत होता है।

MLA LAD मद से स्कूल खेल मैदान की चारदीवारी में भारी अनियमितता, जांच की मांग

ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत से यह कार्य कराया गया है। इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से निष्पक्ष एवं तकनीकी जांच की मांग की गई है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों पर कार्रवाई हो।

इसी क्रम में सिहाली खुर्द में आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएँ प्रशासन के समक्ष रखीं। चौपाल में मेघवाल कॉलोनी में गंदे पानी की निकासी को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई गई। रात्रि चौपाल के इंचार्ज द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए विकास अधिकारी (BDO) एवं ग्राम विकास अधिकारी (VDO) को आवश्यक निर्देश दिए गए।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इन मामलों की गंभीरता से जांच नहीं की गई तो भविष्य में बड़े हादसे और जनधन की और अधिक हानि से इनकार नहीं किया जा सकता।

Post a Comment

और नया पुराने

ads


💯 प्रतिशत जोड़ों के दर्द से मुक्ति
तरुण फिजियो क्लिनिक
(HP गैस एजेंसी के पास, मुण्डावर)
✔ कमर दर्द ✔ गर्दन दर्द ✔ कंधे का दर्द ✔ घुटना दर्द ✔ जोड़ों का दर्द ✔ साइटिका ✔ गठिया रोग ✔ ऐड़ी दर्द ✔ लकवा
🩺 लकवा जैसी गंभीर बीमारी का इलाज किया जाता है
ओपीडी फ्री • फ्री • फ्री
हर महीने 01 तारीख को नि:शुल्क कैंप
📞 8852078281 | 8003778281
📍 नियर एच.पी. गैस एजेंसी, सोडावास रोड, मुण्डावर
📞 JK Super Cement सप्लाई
JK Super Cement
RK Construction
मुण्डावर, खैरथल क्षेत्र में
Bulk Supply उपलब्ध
📞 9414905533

📞 9460651434