Latest News: Loading latest news...
इन्द्रप्रस्थ कॉलेज में एनएसएस शिविर के चौथे दिन ऊर्जा संरक्षण और कृषि विकास विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
📲 Install / Download App

इन्द्रप्रस्थ कॉलेज में एनएसएस शिविर के चौथे दिन ऊर्जा संरक्षण और कृषि विकास विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

इन्द्रप्रस्थ कॉलेज में एनएसएस शिविर के चौथे दिन ऊर्जा संरक्षण और कृषि विकास विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
मुंडावर उपखण्ड स्थित इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम प्रभारी शिक्षाविद अभिनव शर्मा के निर्देशन में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन ऊर्जा संरक्षण और कृषि विकास विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में स्वयंसेविकाओं और छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य शिक्षाविद एवं गांधीवादी विचारक डॉ. डी. आर. शर्मा ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण करके हम पृथ्वी के गर्म होने की गति को धीमा कर सकते हैं और आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित भविष्य उपलब्ध करा सकते हैं। ऊर्जा संरक्षण गैर नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऊर्जा संरक्षण से ऊर्जा के बहुमूल्य गैर-नवीकरणीय स्रोतों का संरक्षण किया जा सकता है। भारत कृषि प्रधान देश है, भारतीय जनसंख्या का अधिकांश भाग कृषि पर निर्भर है और कृषि आय का प्रमुख स्रोत है। कृषि भारत के सकल घरेलू उत्पादन में लगभग अट्ठारह प्रतिशत का योगदान उपलब्ध कराता है। इससे विश्व में अरबों लोगों को भोजन, कच्चा माल और रोजगार प्राप्त होता है। कृषि मानव जाति के इतिहास में सबसे प्राचीन व्यवसाय रहा है। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रेमलता शर्मा, नीतु चौधरी, प्रियंका चौधरी, अलका यादव, मुस्कान यादव, काजल यादव, सपना यादव, आशीष सिरोहीवाल, रिया सैनी, अनुप्रिया सांवरियां, अंशु यादव, अंशु मेघवाल, दीक्षा मेघवाल, दिव्या मेघवाल, काजोल सैन, प्रियंका सैन, अंतिमा सैन, रुचिका चौधरी, ज्योति रेवाड़ियां, तन्नु मीणा, पायल गुर्जर एवं पायल शर्मा सहित अनेक स्वयंसेविकाओं और छात्राओं के द्वारा संगोष्ठी में ऊर्जा संरक्षण के संदर्भ में संकल्प लिया गया।

Post a Comment

और नया पुराने

ads

📞 JK Super Cement सप्लाई
JK Super Cement
RK Construction
मुण्डावर, खैरथल क्षेत्र में
Bulk Supply उपलब्ध
📞 9414905533

📞 9460651434