मुंडावर उपखण्ड स्थित इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम प्रभारी शिक्षाविद अभिनव शर्मा के निर्देशन में चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन ऊर्जा संरक्षण और कृषि विकास विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में स्वयंसेविकाओं और छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य शिक्षाविद एवं गांधीवादी विचारक डॉ. डी. आर. शर्मा ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण करके हम पृथ्वी के गर्म होने की गति को धीमा कर सकते हैं और आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित भविष्य उपलब्ध करा सकते हैं। ऊर्जा संरक्षण गैर नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऊर्जा संरक्षण से ऊर्जा के बहुमूल्य गैर-नवीकरणीय स्रोतों का संरक्षण किया जा सकता है। भारत कृषि प्रधान देश है, भारतीय जनसंख्या का अधिकांश भाग कृषि पर निर्भर है और कृषि आय का प्रमुख स्रोत है। कृषि भारत के सकल घरेलू उत्पादन में लगभग अट्ठारह प्रतिशत का योगदान उपलब्ध कराता है। इससे विश्व में अरबों लोगों को भोजन, कच्चा माल और रोजगार प्राप्त होता है। कृषि मानव जाति के इतिहास में सबसे प्राचीन व्यवसाय रहा है। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रेमलता शर्मा, नीतु चौधरी, प्रियंका चौधरी, अलका यादव, मुस्कान यादव, काजल यादव, सपना यादव, आशीष सिरोहीवाल, रिया सैनी, अनुप्रिया सांवरियां, अंशु यादव, अंशु मेघवाल, दीक्षा मेघवाल, दिव्या मेघवाल, काजोल सैन, प्रियंका सैन, अंतिमा सैन, रुचिका चौधरी, ज्योति रेवाड़ियां, तन्नु मीणा, पायल गुर्जर एवं पायल शर्मा सहित अनेक स्वयंसेविकाओं और छात्राओं के द्वारा संगोष्ठी में ऊर्जा संरक्षण के संदर्भ में संकल्प लिया गया।
इन्द्रप्रस्थ कॉलेज में एनएसएस शिविर के चौथे दिन ऊर्जा संरक्षण और कृषि विकास विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
Tara Chand Khoydawal
0
Tags
मुण्डावर
Tara Chand Khoydawal
संस्थापक:- मजदूर विकास फाउंडेशन,संपादक:- प्रगति न्यूज़,लेखक, न्यूज़ के लिए सम्पर्क करें 8503000882

