Latest News: Loading latest news...
सड़क सुरक्षा को लेकर पीडब्ल्यूडी की पहल, जागरूकता रैली का आयोजन रेडियम टेप लगाकर व फूल भेंट कर दिया सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश
📲 Install / Download App

सड़क सुरक्षा को लेकर पीडब्ल्यूडी की पहल, जागरूकता रैली का आयोजन रेडियम टेप लगाकर व फूल भेंट कर दिया सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश

सड़क सुरक्षा को लेकर पीडब्ल्यूडी की पहल, जागरूकता रैली का आयोजन रेडियम टेप लगाकर व फूल भेंट कर दिया सुरक्षित ड्राइविंग का संदेश
किशनगढ़ बास, 18 दिसंबर। सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश किराड के निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गुरुवार को एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। 

अधीक्षण अभियंता ओमप्रकाश किराड ने बताया कि रैली के माध्यम से आमजन को सड़क यातायात नियमों के पालन, सुरक्षित एवं जिम्मेदार वाहन संचालन के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान 100 से अधिक वाहनों पर रेडियम टेप लगाए गए, जिससे रात्रि में वाहनों की दृश्यता बढ़े और दुर्घटनाओं की संभावना कम हो। वहीं वाहन चालकों को फूल भेंट कर सुरक्षित ड्राइविंग अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

अधिशासी अभियंता आदेश यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत 800 से अधिक लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। आदेश यादव ने बताया कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना और आमजन में सड़क सुरक्षा को लेकर सकारात्मक व्यवहार विकसित करना है। कार्यक्रम के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारी-कर्मचारी एवं वाहन चालक उपस्थित रहे।







Post a Comment

और नया पुराने

ads

📞 JK Super Cement की सप्लाई हेतु संपर्क करें – RK Construction
सुपर फास्ट सप्लाई और बेस्ट रेट्स के लिए संपर्क करें:
RK ConstructionBulk Supply उपलब्ध 
संपर्क करें: RK Construction 9414905533, 9460651434