शिविर के दौरान कृषि भूमि पर बसी स्वीकृत योजनाओं के अन्तर्गत पट्टों के 02 आवेदन प्राप्त हुए तथा 13 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। नाम हस्तान्तरण के 03 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से सभी का निस्तारण किया गया। भूखण्डों के उप-विभाजन से संबंधित 01 पत्रावली का निस्तारण किया गया। जन्म-मृत्यु पंजीयन से संबंधित 12 प्रकरण, जन आधार संशोधन एवं सदस्य जोड़ने के 07 प्रकरणों सहित कुल 43 प्रकरणों का शिविर में समाधान किया गया।
इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 13 से 15 खैरथल तथा ग्राम दॉतला, शाहपुर एवं अगवानी से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया गया। स्ट्रीट लाइट से जुड़ी शिकायतों का समाधान करते हुए मौके पर 09 स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त कर चालू किया गया तथा 05 नई स्ट्रीट लाइटें खाली पोलों पर स्थापित करवाई गईं।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत 05 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से एक आवेदक को बैंक द्वारा ऋण का वितरण किया गया, नगर परिषद द्वारा जानकारी दी गई कि “शहरी समस्या समाधान शिविर 2025” का आयोजन दिनांक 19 दिसंबर 2025 को भी सभागार नगर परिषद खैरथल में किया जाएगा। आमजन से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में उपस्थित होकर सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त करें।

