Latest News: Loading latest news...
मातौर विद्यालय का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा
📲 Install / Download App

मातौर विद्यालय का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा

मातौर स्थित राजकीय विद्यालय से जुड़ा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। बीते दिनों विद्यालय के प्रधानाचार्य पर एक कार्मिक के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप सामने आया था। इस मामले में पीड़ित कार्मिक की ओर से खैरथल थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया जा चुका है। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

आज ग्राम पंचायत और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकजुट होकर उप जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने दोषी कर्मचारी को तुरंत APO कर किसी अन्य विद्यालय में नियुक्त करने की मांग की, ताकि विद्यालय का शैक्षणिक माहौल खराब न हो।

ग्रामीणों और पंचायत की ओर से ज्ञापन में तीन प्रमुख मांगें रखी गईं। पहली मांग में प्रधानाचार्य अजय कुमार, उप प्रधानाचार्य कर्ण सिंह एवं AAO अरुण कुमार शर्मा को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने की मांग की गई। दूसरी मांग के तहत विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं, संभावित गबन और अनियमितताओं की निष्पक्ष जांच कराने की बात कही गई। वहीं तीसरी मांग में SDMC की नियमित बैठकों और बिना जांच-पड़ताल के हुए लेन-देन की जांच की मांग शामिल है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे। प्रशासन की ओर से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने

ads

📞 JK Super Cement सप्लाई
JK Super Cement
RK Construction
मुण्डावर, खैरथल क्षेत्र में
Bulk Supply उपलब्ध
📞 9414905533

📞 9460651434