क्षेत्रीय अधिकारी अमित जूयाल ने बताया कि राजकीय बालिका महाविद्यालय, भिवाड़ी में छात्राओं के साथ पर्यावरण संरक्षण विषय पर संवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना तथा दैनिक जीवन में सतत एवं पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को अपनाने हेतु प्रेरित करना रहा। इस अवसर पर छात्राओं एवं अध्यापकों को एकल उपयोग प्लास्टिक के विकल्प अपनाने का संदेश देते हुए पर्यावरण जागरूकता संदेशों से युक्त कपड़े के थैले वितरित किए गए, मिशन लाइफ के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट में कमी लाने के उद्देश्य से नगर परिषद भिवाड़ी द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोइयों में सूखे एवं गीले कचरे के पृथक्करण को प्रोत्साहित करने हेतु कुल 10 डस्टबिन (सूखा एवं गीला कचरा पृथक-पृथक) स्थापित करवाए गए, जिससे स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
इसके अतिरिक्त आमजन में एकल उपयोग प्लास्टिक के स्थान पर पर्यावरण-अनुकूल विकल्पों को अपनाने का संदेश प्रसारित करने हेतु भिवाड़ी क्षेत्र के प्रमुख स्थलों—सेंट्रल मार्केट एवं सब्जी मंडी—में पर्यावरण जागरूकता संदेशों से युक्त कपड़े के थैलों का वितरण किया गया,राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, भिवाड़ी द्वारा आयोजित ये गतिविधियाँ मिशन लाइफ के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं, जिनसे जनभागीदारी के माध्यम से स्वच्छ, हरित एवं सतत पर्यावरण की दिशा में सकारात्मक परिवर्तन को बढ़ावा मिलेगा।

