पुलिस अधीक्षक महोदय खैरथल-तिजारा के स्पष्ट निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस थाना किशनगढ़बास द्वारा एक महत्वपूर्ण एवं प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
किशनगढ़बास जेल से रिहा हो रहे आरोपियों को जुलूस के रूप में ले जाने एवं सार्वजनिक रूप से शक्ति प्रदर्शन करने के उद्देश्य से पहुंचे चार व्यक्तियों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस की समय रहते की गई कार्रवाई से क्षेत्र में संभावित शांति भंग की स्थिति को टाल दिया गया। मौके से कुल 07 वाहनों को जब्त किया गया, जिनका उपयोग जुलूस निकालने के लिए किया जाना था।
पुलिस थाना किशनगढ़बास की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों, अवैध जुलूस निकालने एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के किसी भी प्रयास को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून का राज बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी इस प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

