कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्राओं और स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए शिक्षाविद एवं राजनीतिक विचारक डॉ. डी. आर. शर्मा ने कहा कि “स्वच्छता ही जीवन है।” उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां स्वच्छता होती है, वहीं ईश्वर का निवास होता है। यदि हम अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा रखेंगे, तो एक समृद्ध एवं सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव हो सकेगा। स्वच्छता व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है तथा यह समाज और राष्ट्र की उन्नति का भी प्रतीक है।इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रेमलता शर्मा, नेहा चौधरी, नीतु चौधरी, प्रियंका सैनी, सपना यादव, तन्नु मीणा, पायल गुर्जर, ज्योति रेवाड़ियां,अनोख चौधरी, रूचिका चौधरी, अलका यादव, अंशु यादव, मनीषा यादव एवं रिया सैनी सहित अनेक स्वयंसेविकाओं और छात्राओं के द्वारा शिविर में शिरकत की गई।
मुंडावर उपखंड स्थित इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिन छात्राओं और स्वयंसेविकाओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वयंसेविकाओं के द्वारा लगभग 10 किलो प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर उसका उचित निस्तारण किया गया तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया गया।

