मुंडावर उपखण्ड स्थित इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में कार्यक्रम प्रभारी शिक्षाविद अभिनव शर्मा के निर्देशन में संचालित सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं और स्वयंसेविकाओं के द्वारा महाविद्यालय परिसर आयोजित विभिन्न प्रकार गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। इस दौरान छात्राओं को स्वास्थ्य जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, समाज एवं राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका, युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और महिला शक्ति की समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में उल्लेखनीय भूमिका जैसे अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारियां उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं और छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य शिक्षाविद एवं गांधीवादी विचारक डॉ. डी. आर. शर्मा ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं में किसी भी समाज और राष्ट्र को उन्नत दिशा देने का पूर्ण सामर्थ्य होता है। अभिनव शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर विद्यार्थी राष्ट्र निर्माण के कार्य को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ा सकते हैं। एनएसएस विद्यार्थियों में आपसी सहयोग और प्रेम के साथ कार्य करने की भावना को विकसित करता है। समापन समारोह के दौरान विगत सात दिवसीय कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयंसेविकाओं और छात्राओं को प्रबंध समिति के द्वारा प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रेमलता शर्मा, नेहा चौधरी, नीतू चौधरी, प्रियंका सैनी, अलका यादव, आशीष सिरोहीवाल, अनुप्रिया सांवरियां, काजल यादव, मुस्कान यादव, मनीषा यादव, सपना यादव, अंशु यादव, पायल शर्मा, पायल गुर्जर, तन्नु मीणा, रूचिका चौधरी, अनोख चौधरी, ज्योति मेघवाल, दीक्षा मेघवाल, अंशु मेघवाल एवं रिया सैनी सहित अनेक छात्राओं और स्वयंसेविकाओं के द्वारा राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका विषय पर अपने विचार रखे गए।
छात्राओं और स्वयंसेविकाओं ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया
