Latest News: Loading latest news...
स्कूल परिसर के 100 मीटर परिधि में तंबाकू उत्पाद बेच रहे दुकानदारों पर होगी कार्रवाई,नार्को कोऑर्डिनेशन केंद्र की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन
📲 Install / Download App

स्कूल परिसर के 100 मीटर परिधि में तंबाकू उत्पाद बेच रहे दुकानदारों पर होगी कार्रवाई,नार्को कोऑर्डिनेशन केंद्र की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

स्कूल परिसर के 100 मीटर परिधि में तंबाकू उत्पाद बेच रहे दुकानदारों पर होगी कार्रवाई,नार्को कोऑर्डिनेशन केंद्र की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन
खैरथल-तिजारा, 27 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला सचिवालय खैरथल तिजारा में नार्को कोआर्डिनेशन केंद्र की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। 

बैठक के दौरान जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी, अफीम या गंजे की अवैध खेती, ट्रामाडोल कोडिन आधारित खांसी की दवाई, भांग के वैध ठेको पर संचालित अवैध गतिविधियों की रोकथाम, पुलिस विभाग में अन्य विभागों द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही, एनडीपीएस अधिनियम और दवाइयां के हानिकारक प्रभाव के प्रावधान के बारे में जागरूकता साहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्कूल परिसर के 100 मीटर परिधि में तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर कार्रवाई कर तंबाकू उत्पादों को सीज करने के निर्देश दिए। यह अभियान जिले भर में चलाया जाएगा जिसके तहत स्कूल परिसरों के 100 मीटर दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई कर सामग्री जब्त की जाएगी।।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने विभाग को नशीले पदार्थों की तस्करी तथा बेचान के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। एनडीपीएस एक्ट में भिवाड़ी पुलिस द्वारा 31 प्रकरणों में 45 मुजरिम को गिरफ्तार कर 1 जनवरी से अब तक 30.784 किलो गांजा, 426.02 ग्राम स्मेक, 86.8 ग्राम चिट्टा, 13.65 किलो डोडा चूरा जप्त किया एवं खैरथल पुलिस द्वारा 28 किलो 743 ग्राम गांजा  पकड़ कर 10 प्रकरणों में 13 मुलजिमों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। इसी प्रकार भिवाड़ी पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम में 281 प्रकरणों में 279 लोगों को गिरफ्तारी कर 4211.26 लीटर देशी एवं हथकड़ तथा 218 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की तथा खैरथल पुलिस द्वारा 206 प्रकरणों में 202 लोगों को गिरफ्तार कर 2132 लीटर देसी शराब एवं 15 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की। 

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल विभाग के अधिकारियों को कोरेक्स कप सिरप की अवैध बिक्री पर मेडिकल संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई  सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग ने जानकारी दी कि भांग के सभी ठेके निरस्त किए जा चुके हैं और अवैध संचालन पर कार्रवाई की जाएगी। जिले में ड्रग की समस्या से निपटने में युवाओं और महिलाओं की भागीदार हेतु जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए तथा नशा मुक्त भारत अभियान की सफलता के क्रम में सभी कार्यालयों के कार्मिकों, स्कूल एवं कॉलेज में नशा विरुद्ध अभियान की प्रेरणा स्वरूप एक शपथ दिलाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की कि किसी भी संदिग्ध या अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई कर समाज को नशे से मुक्त बनाया जा सके।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद गेट, अतिरिक्त निदेशक कृषि विभाग विजय सिंह, सहायक निदेशक उद्यानिकी विभाग गोपाल, सहायक आबकारी अधिकारी कुलभूषण मिश्रा सहित ड्रग कंट्रोल, शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने