संवाददाता:- देवराज मीणा
गुरुवार को सोडावास कस्बे के गांव जीवनसिंहपुरा में शिवजी के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया भंडारे के मुख्य अतिथि भाजपा नेता इन्द्र यादव समाजसेवी रहे इन्द्र यादव ने बताया कि भोलेनाथ जी का आशीर्वाद हमे सभी क्षेत्रवसियों पर बना रहे और भोलेनाथ जी के आशीर्वाद से हमारे क्षेत्र में सुख शांति अमन चैन कायम रहे ऐसे प्रोग्रामों से हमारे क्षेत्र में आपसी भाईचारा बने रहे और हमे सभी लोगो को मिलकर हमारे यहाँ के मंदिरों को भव्य और शानदार बनाना चाहिए और हम सभी लोगो को हमारे क्षेत्र में सन्तान धर्म को आगे बढ़ाना चाहिए और इस नेक काम में सभी को अपनी अपनी भागीदारी बढ़ा चढ़ाकर हिस्सा लेना चाहिये और हमारे क्षेत्र के युवाओं को पढ़ लिख कर आगे बढ़ना चाहिए हमारे क्षेत्र में युवा पढ़ेगे लिखेंगे तो हमारे क्षेत्र आगें बढ़ेगा और हमारे समाज में चल रही कुप्रथाओं पर रोक लगानी चाहिए युवा साथियों को पढ़ाई की और ध्यान देना चाहिए ने की ग़लत कार्यो पर युवा साथी घर से बाहर निकलने से पहले माता पिता का आशीर्वाद लेकर निकलना चाहिए माता पिता का आशीर्वाद लेकर निकलने से हमे सफलता जरूर मिलती है और हम सभी लोगो को प्रण लेना चाहिए हम सभी को मर्त्यु भोज परम्परा को बंद करना चाहिए इस अवसर पर बजरंग सरपंच,नरेन्द्र शर्मा,सनी शर्मा,हनुमान कसाना,अशोक,बजरंग,शेरसिंह,यादराम और आसपास के समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे