Latest News: Loading...
राजस्थान सरकार की “वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025” 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक कर सकेंगे निःशुल्क तीर्थ यात्रा

राजस्थान सरकार की “वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025” 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिक कर सकेंगे निःशुल्क तीर्थ यात्रा


संवाददाता: देवराज मीणा

खैरथल-तिजारा, 7 अगस्त। राजस्थान सरकार द्वारा देवस्थान विभाग के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष योजना “वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2025” आरंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के मूल निवासी वरिष्ठ नागरिकों को देश-विदेश के विभिन्न प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों की निःशुल्क यात्रा करवाई जाएगी।


यात्राएं हवाई मार्ग तथा रेल मार्ग दोनों माध्यमों से कराई जाएंगी। हवाई यात्रा के अंतर्गत पशुपतिनाथ - काठमांडू (नेपाल) की यात्रा सम्मिलित है। वहीं रेल मार्ग से हरिद्वार – ऋषिकेश – अयोध्या – वाराणसी – सारनाथ, सम्मेदशिखर – पावापुरी – वाराणसी – सारनाथ, मथुरा – वृंदावन – बरसाना – आगरा – अयोध्या, द्वारकापुरी – नागेश्वर – सोमनाथ, तिरुपति – पद्मावती, कामाख्या – गुवाहाटी, गंगासागर – कोलकाता, जगन्नाथपुरी – कोणार्क, रामेश्वरम – मदुरै, वैष्णोदेवी – अमृतसर – वाघा बॉर्डर, गोवा के मंदिर, चर्च व अन्य स्थल, महाकालेश्वर, उज्जैन – ओंकारेश्वर – त्रयंबकेश्वर – घृष्णेश्वर – एलोरा, बिहार शरीफ, पटना साहिब, पटना (बिहार), श्री हजूर साहिब, नांदेड़ (महाराष्ट्र) तीर्थ स्थलों की यात्राएं कराई जाएगी।


इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक वरिष्ठ नागरिक दिनांक 18 जुलाई 2025 से 10 अगस्त 2025 के बीच देवस्थान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट

https://devasthan.rajasthan.gov.in/

पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने