Latest News: Loading...
उलाहेड़ी गांव से द्वितीय डाक ध्वज खालड़ा धाम के लिए रवाना

उलाहेड़ी गांव से द्वितीय डाक ध्वज खालड़ा धाम के लिए रवाना


संवाददाता:- किशन सांवरिया

बालाजी भक्तों ने ठाकुरजी मंदिर में की पूजा-अर्चना, चीता ग्रुप के युवाओं ने उठाया डाक ध्वज का जिम्मा

मुंडावर क्षेत्र के ग्राम उलाहेड़ी स्थित श्री ठाकुरजी मंदिर से मंगलवार को द्वितीय डाक ध्वज का भव्य रूप से रवानगी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गांव के लगभग 30 बालाजी भक्त उत्साहपूर्वक डाक ध्वज लेकर हनुमान मंदिर खालड़ा धाम (नारनौल) के लिए रवाना हुए।

डाक ध्वज यात्रा में जितेंद्र, हरपाल, बिंदायक, पवन सैन, दीप, मोनू सहित कई उत्साही युवा शामिल हुए, जो चीता ग्रुप के सदस्य हैं। मंदिर परिसर में महंतजी की अगुवाई में डाक ध्वज को विधिपूर्वक पूजा-अर्चना के बाद रवाना किया गया।

रवानगी से पूर्व मंदिर में सभी बालाजी भक्तों ने सामूहिक रूप से पूजा-अर्चना, भजन और आरती का आयोजन किया। भक्तों के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।

यह डाक यात्रा हनुमान जी के प्रति आस्था और समर्पण का प्रतीक मानी जाती है, जो खालड़ा धाम तक पैदल यात्रा के रूप में पूरी की जाती है।

Post a Comment

और नया पुराने