संवाददाता:- किशन सांवरिया
राजर्षि कॉलेज मैदान में हो रही शारीरिक दक्षता परीक्षा, आज भरतपुर-धौलपुर के युवा होंगे शामिल
#अलवर। अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा मंगलवार से राजर्षि कॉलेज मैदान, अलवर में शुरू हुई। पहले दिन अलवर, डीग, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ जिलों से आए क्लर्क पद के सफल अभ्यर्थियों ने भाग लिया। भर्ती अधिकारी कर्नल आलोक रंजन ने जानकारी दी कि पहले चरण में दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 300 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की। कुल 94 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई, जो युवाओं के बीच सेना में भर्ती को लेकर उत्साह को दर्शाती है। दौड़ के बाद अभ्यर्थियों की ऊंची कूद, लंबी कूद, शरीरिक माप (लंबाई, सीना) सहित अन्य दक्षताओं की जांच की गई।
मापदंड पूरे करने वाले अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के लिए योग्य माना गया। बुधवार को भर्ती प्रक्रिया में भरतपुर और धौलपुर जिलों के क्लर्क और ट्रेडमैन पद के अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी गतिविधियां सेना भर्ती कार्यालय की निगरानी में पूरी पारदर्शिता और अनुशासन के साथ संचालित की जा रही है