जयपुर, 29 जुलाई 2025 (रात) – झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में सरकारी विद्यालय में हुई दर्दनाक दुर्घटना, जिसमें सात मासूम बच्चों की मौत हो गई, उसके विरोध में 29 जुलाई की रात जयपुर के सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के मदरामपूरा में भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी की ओर से एक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान मृत बच्चों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रदर्शनकारियों ने सरकार से निम्नलिखित मांगें की:
- मृत बच्चों के परिजनों को त्वरित आर्थिक सहायता और दीर्घकालिक सहयोग दिया जाए।
- जिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही से यह हादसा हुआ, उन्हें तत्काल सस्पेंड कर कानूनी कार्रवाई की जाए।
- राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों की इमारतों की स्थिति की व्यापक जांच कर जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत या पुनर्निर्माण करवाया जाए।
कैंडल मार्च में शामिल प्रमुख नेता और कार्यकर्ता:
- अमर चंद हरसोलिया – आजाद समाज पार्टी
- चंद्रशेखर मौर्य – प्रदेश महासचिव
- नीतू आजाद – अजमेर संभाग प्रभारी (ASP)
- विशाल मुंडोतिया – भीम आर्मी जयपुर जिला अध्यक्ष
- नीरज मौर्य – प्रदेश सचिव
- जीतू आजाद – आईटी सेल प्रभारी
- सुरेश देवतवाल – उपाध्यक्ष, ASP
- सुनील आजाद – बगरू विधानसभा अध्यक्ष
- भागीरथ बाकोलिया – सांगानेर विधानसभा अध्यक्ष
- सोनू बेरवा – मीडिया प्रभारी
- रामू कौशल, रईस कुरैशी, दीपक अंबेडकर सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
नेताओं ने यह भी कहा कि यह हादसा सिर्फ एक त्रासदी नहीं बल्कि सरकारी तंत्र की लापरवाही और उपेक्षा का प्रत्यक्ष प्रमाण है। यदि समय पर स्कूल भवन की मरम्मत की गई होती, तो आज ये मासूम बच्चे हमारे बीच होते।