संवाददाता: दीप चन्द (दीपू), खैरथल शहर, खैरथल, 29 जुलाई 2025 — खैरथल मातौर रोड स्थित टोल नाके के पास मंगलवार को एक कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान आकाश पुत्र सुरेश जाटव निवासी बड़ी और संजय पुत्र रामेश्वर (उम्र 25 वर्ष) निवासी बड़ी के रूप में हुई है। दोनों बाइक सवार थे और टोल नाके के पास अचानक एक कार से भिड़ गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही खैरथल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को खैरथल सैटेलाइट अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
👉 संवाददाता: दीप चन्द (दीपू), खैरथल शहर
भानु गिफ्ट एवं बुक स्टोर खैरथल,मातौर रोड
#KhairthalNews #Accident #RoadAccident #Emergency #AlwarDistrict #RajasthanNews