26 जुलाई 2025, मुण्डावर "हरियाळो राजस्थान" अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहाली खुर्द में दिनांक 26 जुलाई 2025 को “एक पेड़ माँ के नाम ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों और स्टाफ ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधारोपण किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य पूर्ण सिंह खण्डेलवाल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल पर्यावरण संरक्षण है, बल्कि यह माँ के प्रति भावनात्मक जुड़ाव और सम्मान व्यक्त करने का एक सुंदर माध्यम भी है।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उपस्थित शिक्षकों में श्री बलराम यादव, श्री सत्यवीर यादव, श्री रोहिताश वर्मा, श्री संजीत यादव, श्रीमती संतरा मीणा, श्री महेन्द्र सिंह, श्री विपिन कुमार, श्री प्रवीण कुमार आदि शामिल रहे।
प्रधानाचार्य ने बताया कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की भावना विकसित होती है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
पूर्ण सिंह खण्डेलवाल
प्रधानाचार्य
रा. उ. मा. वि. सिहाली खुर्द, मुण्डावर