धर्मेन्द्र कुमार जाटव ने आजाद समाज पार्टी से दिया इस्तीफा, सवालों के घेरे में फैसला

🛑 ब्रेकिंग न्यूज़ 🛑

धर्मेन्द्र कुमार जाटव ने आजाद समाज पार्टी से दिया इस्तीफा, सवालों के घेरे में फैसला

जयपुर/राजस्थान:
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है — धर्मेन्द्र कुमार जाटव, जो आजाद समाज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते थे, उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब 28 जुलाई 2025 को जयपुर में झालावाड़ प्रकरण जिसमे स्कूल की छत गिरने से बच्चों हुई मौत पर बड़ा प्रदर्शन होना तय है।
धर्मेन्द्र जाटव हमेशा से ही दलित अधिकारों की लड़ाई में अग्रणी और शोषण के खिलाफ़ मुखर आवाज़ रहे हैं। ऐसे में उनका अचानक पार्टी छोड़ना कई सवालों को जन्म दे रहा है।

क्या यह सिर्फ व्यक्तिगत निर्णय है या किसी प्रकार का राजनीतिक दबाव इसके पीछे है?
हालांकि, जाटव ने अपने इस्तीफे में साफ कहा है कि "मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है।"
लेकिन क्या इतना कहना काफी है?

सवाल उठते हैं:

  • क्या पार्टी नेतृत्व से मतभेद थे?
  • क्या धरना-प्रदर्शन से पहले यह कदम किसी दबाव का नतीजा है?
  • क्या उनके पास अब कोई नया राजनीतिक रास्ता है?

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज़ हो गई है और लोगों को इंतजार है कि धर्मेन्द्र जाटव खुलकर सामने आकर सच क्या है, यह बताएं।

👉 पूरी स्थिति पर हमारी नजर बनी हुई है।
👉 अगला अपडेट जल्द...

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above