पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल
खानपुर मेवान, 27 जुलाई 2025 — आज दिनांक 27 जुलाई 2025 को सोढा की ढाणी और खानपुर मेवान में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत बाबा साहब अंबेडकर ग्राउंड, अंबेडकर भवन, सामुदायिक भवन सोढा की ढाणी, तथा खानपुर मेवान के श्मशान ग्राउंड में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। उपस्थित प्रमुख लोगों में
हुकमचंद, डॉ. हरिप्रसाद, मदनलाल वर्मा, दुल्लाराम, अमर सिंह, मुकेश, ओमप्रकाश, घीसाराम, जोगेंद्र सिंह, मनीष कुमार, दिनेश कुमार, रामधन पंच, बाबूलाल पंच, रामोतार पंच, पन्नालाल और डॉ. संतलाल शामिल रहे।
समाज के जागरूक नागरिकों ने पर्यावरण की महत्ता को समझते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि वृक्षारोपण केवल आज की जरूरत नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान है।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पौधों की देखरेख और संरक्षण की जिम्मेदारी निभाने की शपथ भी ली।