28 दिन बाद भी नहीं सुलझी 12 लाख की चोरी, खैरथल पुलिस दे रही सिर्फ आश्वासन

ताराचन्द खोयड़ावाल संपादक: प्रगति न्यूज़

28 दिन बाद भी नहीं सुलझी 12 लाख की चोरी, खैरथल पुलिस दे रही सिर्फ आश्वासन

📍 स्थान: खैरथल, वार्ड नं. 12, जाट धर्मशाला के पीछे
🗓️ घटना की दिनांक: 30 जून 2025
समय: दोपहर 2:30 से 4:00 बजे के बीच
🎯 प्रकार: चोरी

खैरथल कस्बे के वार्ड नं. 12 में जाट धर्मशाला के पीछे रहने वाले बद्री प्रसाद पुत्र श्री पलटू राम के घर में दिनदहाड़े बड़ी चोरी की वारदात हुई। पीड़ित के अनुसार चोर उनके घर से करीब 12 लाख रुपये की संपत्ति – जिसमें बेटी की शादी के लिए बनाए गए सोने-चांदी के गहने व नकदी शामिल थे – लेकर फरार हो गए।

पीड़ित ने चोरी की रिपोर्ट थाना खैरथल में तत्काल दर्ज करवाई, लेकिन 28 दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। हर बार सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है, कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं हो पाई है।

पीड़ित बद्री प्रसाद का कहना है –

"जिंदगीभर की कमाई, बेटी की शादी के लिए बचाए थे गहने, अब तक पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही है। क्या गरीब को न्याय नहीं मिलेगा?"

स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि –
🛑 क्या खैरथल पुलिस सिर्फ आश्वासन देने के लिए है?
🛑 कब मिलेगा मेहनतकश को न्याय?
🛑 क्या चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि दिनदहाड़े लाखों की चोरी कर फरार हो जाते हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है?

प्रशासन और पुलिस विभाग के प्रति जनता में रोष बढ़ता जा रहा है। अब देखना यह है कि खैरथल थाना आखिर कब तक इस गूंजते सवाल का जवाब देगा –
"क्या पुलिस का काम सिर्फ आश्वासन देना है?"

 


Bharat Ka Apna Payments App-a UPI Payment App! 

Flat Rs 20 Cashback on Prepaid Mobile Recharge of Rs 199 and Above