अनिल बजाज ---- ब्यूरो चीफ खैरथल-तिजारा
तिजारा में प्रगतिशील प्रजापति समिति खैरथल तिजारा के नेतृत्व में महाराजा श्री दक्ष प्रजापति जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह एवं भामाशाह सम्मान सर्वप्रथम बृजेश्वरी माता मंदिर पूजा पाठ के साथ जिला अध्यक्ष सतपाल सिंह ने हरि झंडी दिखा कर कलश यात्रा शोभा यात्रा बैंड बाजे सहित यात्रा में महिलाओं के सर पर कलश और मधुर आवाज में मीठे-मीठे भजन गाते हुए रवाना कियाऔर कार्यक्रम स्थल नसिया जैन मैरिज गार्डन पहुंची अध्यक्ष सतपाल सिंह प्रजापति ने महिलाओं का स्वागत कर श्री दक्ष प्रजापति जन्मोत्सव एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम की शुरूआत की अध्यक्ष मेहरचंद प्रजापति भिवाड़ी ,मुख्य अतिथि श्याम सुंदर, विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश प्रधान थानागाजी , टोनी कुमार
जिला अध्यक्ष ने बताया कार्यक्रम व्यवस्था, संचालक, आयोजक उनकी भूमिका विशेष रही कार्यक्रम को सफल बनाने में बालकिशन पहलवान, सरपंच राजाराम अध्यक्ष कोटकासिम दौलत राम कोषाध्यक्ष , भगवान राम सहसचिव, डॉ कृष्ण कुमार, कोर कमेटी एवं पुरुष महिलाओं और बच्चों का भी पूरा सहयोग रहा अध्यक्ष सतपाल सिंह ने पत्रकारों को बताया मेरे साथ मेरी कार्यकारिणी सदस्य दोलत राम कोषाध्यक्ष,भगवाना राम महासचिव कंधे से कंधा मिलाकर दिन रात मेरे साथ रहते है गांव ,ढाणी ,कस्बा ,शहर खैरथल तिजारा जिले के गांवों में समाज बंधुओं से मिलकर कार्यक्रम की चर्चा की समाज के लोगों ने दिल खोलकर कार्यक्रम को करने के लिए सहयोग राशि भी दी अध्यक्ष ने कहा पत्रकारों के माध्यम से समाज को बार-बार धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाया*
*ब्रजेश्वरी मंदिर में*
पूजा अर्चना के बाद बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा बजार के बीचों बीच होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची श्रद्धालुओं ने भजनों पर किया जमकर डांस
*मुख्य अतिथि ने*
श्री दक्ष प्रजापति श्री यादे माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की
*छात्र-छात्राओं ने मारी बाजी*
शिक्षा के क्षेत्र में प्रजापति बालक बालिकाओं ने समाज का गौरव बढ़ाया 400 प्लस बच्चे मोमेंटो के साथ सम्मानित हुए
*भामाशाहों व अतिथियों का सम्मान*
अध्यक्ष सतपाल सिंह प्रजापति, कोषाध्यक्ष दुलीचंद (दौलत राम)व कमेटी कौर ने भामाशाहों व अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया।