सोडावास, संवाददाता - देवराज मीणा, मुंडावर।
रामबास गांव (हटुंडी के समीप) में आगामी 30 जुलाई, बुधवार को शिवशंकर भगवान के भव्य देसी घी के भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि 29 जुलाई, मंगलवार रात्रि 10:15 बजे से जागरण कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद 30 जुलाई को सुबह 10:15 बजे से प्रसादी (भंडारे) का आयोजन और रागनी कंपटीशन का कार्यक्रम भी शुरू होगा।
कार्यक्रम में हरियाणा व राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकार शामिल होंगे, जिनमें गायक सुरेश गोला (पलवल), संध्या चौधरी, डांसर ज्योति यादव, बेबी बघेल और दिनेश बाबा अपने भजनों व रागनियों से भक्ति का वातावरण बनाएंगे।
ग्रामीण श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की गई है।