बैठक में वर्तमान सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में चल रहे कार्यक्रमों की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने इस अवसर पर चल रहे 15 दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला के सफल और प्रभावशाली आयोजन सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर जिले में 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रक्तदान शिविरों तथा आरोग्य कैम्पों का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित विभागों से इन गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए सभी तैयारियां पुख्ता करने के लिए कहा। मिशन लाइफ के तहत सिंगल यूज़ प्लास्टिक, ई-वेस्ट प्रबंधन एवं सॉलिड वेस्ट प्रबंधन पर समस्त जिलों में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रमों की श्रंख्ला में विभिन्न दिवसों पर महिला सम्मेलन, किसान सम्मेलन, प्रभात फेरी, रन फोर विकसित राजस्थान, युवा- रोजगार दिवस, पर्यावरण संरक्षण अभियान, पर्यटन कॉन्क्लेव, सुशासन दिवस का आयोजन भी किया जाएगा।
जिले में ग्रामीण सेवा शिविर एवं शहरी सेवा शिविर के प्रभावी एवं सफल कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों (DLOs) को अपने-अपने विभाग से संबंधित क्षेत्रों का नियमित फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि DLOs अपने भ्रमण के दौरान सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा करें, मैदानी स्तर पर आ रही समस्याओं की पहचान कर उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें तथा संबंधित कार्मिकों को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करें। इससे सर्वे की गुणवत्ता में सुधार होगा और निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण किया जा सकेगा।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिले के पंच गौरव के प्रचार-प्रसार हेतु जारी बजट के अनुरूप सभी संबंधित विभागों को प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वीकृत बजट का उपयोग निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार पारदर्शी ढंग से किया जाए, ताकि जिले की विशिष्ट पहचान, सांस्कृतिक विरासत एवं स्थानीय उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।
उन्होंने निर्देशित किया कि प्रचार गतिविधियों में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के साथ-साथ पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, जनजागरूकता कार्यक्रम एवं अन्य सृजनात्मक माध्यमों का समन्वित उपयोग किया जाए। साथ ही सभी गतिविधियाँ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण हों और गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए।
उन्होंने बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए सभी घोषणाओं को समय बद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे परिवादों का समय पर निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने एवं एवरेज डिस्पोजल टाइम में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर विभागवार पेंडेंसी की समीक्षा करते हुए 30 दिवस से ऊपर लंबित परिवादों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने टाइम एक्सीलरेशन के माध्यम से परिवादों के उच्च स्तर पर जाने को लेकर असंतोष व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों को टाइमलाइन के अनुसार परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कोषाधिकारी सुरेश कुमार बंसल, समाज कल्याण अधिकारी रमेश देहमीवाल, डिप्टी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अरविंद गेट, उपनिदेशक पशुपालन विभाग हवा सिंह जाट, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग ओमप्रकाश,उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग वीरेंद्र त्यागी, सहायक अभियंता बिजली विभाग दिनेश भड़ाना, एसीएफ वन विभाग संजय चौधरी, पुलिस, राजीविका, बिजली, कृषि, वन, शिक्षा, सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

