Latest News: Loading latest news...
विद्यालय के बच्चों ने देखी जिला स्तरीय प्रदर्शनी
📲 Install / Download App

विद्यालय के बच्चों ने देखी जिला स्तरीय प्रदर्शनी

खैरथल–तिजारा, 17 दिसंबर। जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी का भ्रमण कर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी के दौरान बच्चों ने विभागीय गतिविधियों, योजनाओं एवं नवाचारों की जानकारी उत्साहपूर्वक प्राप्त की।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने योजनाओं के उद्देश्य, लाभ, पात्रता एवं समाज में उनकी उपयोगिता को सरल एवं रोचक भाषा में समझाया तथा विद्यार्थियों को इन योजनाओं के प्रति जागरूक रहने और अपने परिवार व समाज तक जानकारी पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।

प्रदर्शनी भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने राजीविका, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, वन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के स्टॉलों का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को विभागीय योजनाओं, सेवाओं एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रदर्शनी में मॉडल, पोस्टर, एवं लाइव डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से योजनाओं को प्रदर्शित किया गया, जिससे बच्चों को विषयों को समझने में आसानी हुई। भ्रमण से विद्यार्थियों में सीखने की जिज्ञासा बढ़ी तथा उन्हें प्रशासनिक कार्यप्रणाली, विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की भूमिका को नजदीक से समझने का अवसर मिला।

विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी को ज्ञानवर्धक बताते हुए कहा कि वे यहां से प्राप्त जानकारी अपने साथियों एवं परिवारजनों के साथ साझा करेंगे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने भविष्य में भी विद्यार्थियों को इस प्रकार के शैक्षणिक एवं जागरूकता कार्यक्रमों से जोड़ने की बात कही।

Post a Comment

और नया पुराने