Latest News: Loading latest news...
अभिभाषक संघ मुण्डावर चुनाव परिणाम घोषित, पदाधिकारियों ने दर्ज की शानदार जीत
📲 Install / Download App

अभिभाषक संघ मुण्डावर चुनाव परिणाम घोषित, पदाधिकारियों ने दर्ज की शानदार जीत

अभिभाषक संघ मुण्डावर चुनाव परिणाम घोषित, पदाधिकारियों ने दर्ज की शानदार जीत
अभिभाषक संघ मुण्डावर के चुनाव परिणाम आज सांय 3:10 बजे निर्वाचन अधिकारियों द्वारा घोषित किए गए। इस वर्ष हुए चुनाव में अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। परिणामों के अनुसार अध्यक्ष पद पर सरजीत यादव ने 58 मत प्राप्त कर 10 मतों के अंतर से निर्णायक जीत हासिल की। उपाध्यक्ष पद पर हुए कड़े मुकाबले में अजय कुमार ने 54 मत प्राप्त कर 2 मतों से अपनी जीत सुनिश्चित की।

सचिव पद पर सरजीत डबास निर्विरोध निर्वाचित हुए, वहीं कोषाध्यक्ष पद पर अमित तिवाड़ी ने 60 मत प्राप्त कर 14 मतों से शानदार जीत दर्ज की। पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर राहुल शर्मा ने भी 60 मत हासिल कर 14 मतों से जीत दर्ज करते हुए अपना परचम लहराया।

चुनाव परिणाम आते ही बार परिसर में खुशी का माहौल छा गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिवक्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर एवं मिठाइयाँ बांटकर बधाइयाँ दीं। अधिवक्ता देवेश कुमार, ईश कुमार, पीयूष चौधरी, अमित चौधरी, अनिल चौधरी, भुवनेश कुमार, मुकेश कुमार गुर्जर, जीतेन्द्र कौशिक, कुलदीप सहित अनेक सदस्यों ने विजेताओं को शुभकामनाएँ दीं।

नव निर्वाचित टीम ने संगठन को मजबूत करने तथा अधिवक्ताओं के हितों को प्राथमिकता देने का संकल्प जताया। चुनाव माहौल में अनुशासन और शांति बनाए रखने के लिए निर्वाचन अधिकारियों की भी सराहना की गई।

अभिभाषक संघ मुण्डावर चुनाव परिणाम घोषित, पदाधिकारियों ने दर्ज की शानदार जीत

Post a Comment

और नया पुराने