खैरथल-तिजारा, 12 दिसंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2026 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु परीक्षा 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को आयोजित की जाएगी। परीक्षा प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक अलवर एवं खैरथल–तिजारा जिले के निर्धारित 21 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ संचालित होगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल-तिजारा के प्राचार्य के.के. जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड या निवास प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर ही परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
प्राचार्य ने परीक्षा को सुचारू एवं शुचितापूर्वक संपन्न कराने हेतु सभी अभ्यर्थियों से नियमों का पालन करने की अपील भी की है।

