आज ग्राम पंचायत पतलिया में मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशुओं का बीमा करने के लिए पशु चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार और बीमा सर्वेयर राहुल यादव पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने गांव में पहुँचकर पशुपालकों के पशुओं का निरीक्षण किया और आवश्यक औपचारिकताओं के बाद बीमा प्रक्रिया पूरी की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को मंगला पशु बीमा योजना के लाभ, पात्रता और दावा प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ग्रामीणों को बताया गया कि पशु बीमा कराने से बीमारी, दुर्घटना या किसी आकस्मिक स्थिति में होने वाले आर्थिक नुकसान से सुरक्षा मिलती है। टीम ने बीमा के लिए जरूरी दस्तावेज, ऑनलाइन प्रक्रिया और भविष्य में किसी भी समस्या के समाधान हेतु संपर्क नंबर भी उपलब्ध करवाए 9829300187
ग्राम पंचायत पतलिया में आयोजित इस अभियान से पशुपालकों में जागरूकता बढ़ी और अधिक से अधिक लोगों ने अपने पशुओं का बीमा करवाने में रुचि दिखाई। यह पहल ग्रामीणों की आर्थिक सुरक्षा और पशुधन संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी।

