किशनगढ़ बास, शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नवनियुक्त बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश तिवारी एवं उनकी कार्यकारिणी का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि किशनगढ़ बास की बार सबसे पुरानी बार है और यह मुद्दा केवल खैरथल या किशनगढ़ तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरी जुडिशरी एक ही स्थान पर रहनी चाहिए, ताकि अधिवक्ताओं और आमजन को सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए समान अधिकार और सुविधाओं के लिए लगातार संघर्ष किया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया ने अधिवक्ताओं को संविधान की रीढ़ बताते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में वकीलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रधान बीपी सुमन ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में मनरेगा योजना का नाम बदले जाने, खैरथल जिला मुख्यालय को लेकर भी संघर्ष चल रहा है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बनना एक उपलब्धि है, लेकिन उससे कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण दायित्वों का निर्वहन करना होता है, जिसे राकेश तिवारी पूरी निष्ठा से निभाएंगे।
कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजीत यादव, विजेंद्र महलावत, वीर नारायण यादव, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश रोघा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संस्कार अग्रवाल ने की।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष संदीप पाटिल, पार्षद नितिन यादव, प्रवक्ता जतिन लालवानी, पार्षद नत्थूराम सैनी, धीर सिंह मेघवाल, कमल सिंह, बलवंत महारानियां, मदनलाल गुप्ता, शाहिद खान, हर्षित जांगिड़, रतिराम चौधरी, शपथ खान, अशोक अग्रवाल सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
