Latest News: Loading latest news...
नारी शक्ति का सम्मान, सशक्त राजस्थान की पहचान": जिले में भव्य महिला सम्मेलन का आयोजन
📲 Install / Download App

नारी शक्ति का सम्मान, सशक्त राजस्थान की पहचान": जिले में भव्य महिला सम्मेलन का आयोजन

नारी शक्ति का सम्मान, सशक्त राजस्थान की पहचान": जिले में भव्य महिला सम्मेलन का आयोजन
खैरथल तिजारा, 19 दिसंबर। राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में 'जिला स्तरीय महिला सम्मेलन' का भव्य आयोजन किया गया। नारी सशक्तिकरण को समर्पित इस समारोह में जिले की मातृशक्ति ने न केवल सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया, बल्कि सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध एकजुट होने का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह के खिलाफ शपथ, बचपन को बचाने और कुरीति को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान नशा मुक्ति हेतु शपथ लेकर परिवारों को खुशहाल बनाने और समाज को व्यसन मुक्त करने की प्रतिज्ञा ली।

धौलपुर से आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से वर्चुअली जुड़ते हुए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने डीबीटी के माध्यम से जिले के हजारों लाभार्थियों के खातों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना की राशि और छात्रवृत्ति का हस्तांतरण किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में दोहराया कि महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, जिला प्रमुख बालवीर छिल्लर, जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने

ads

📞 JK Super Cement सप्लाई
JK Super Cement
RK Construction
मुण्डावर, खैरथल क्षेत्र में
Bulk Supply उपलब्ध
📞 9414905533

📞 9460651434