आज बीजवार कस्बे में लूपिन फाऊंडेशन के सानिध्य मैं उप स्वास्थ केंद्र बिजवार मैं स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ
आज मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के बीजवार मैं लूपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाऊंडेशन अलवर और राजस्थान के सांझा से अलवर जिले में गैर संचारी बीमारियों के रोकथाम अथवा सुधार के लिए सांझा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके लूपिन फाउंडेशन के जिला प्रबंधक रवि दाधीच ने बताया कार्यक्रम के अंतर्गत मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम प्रशिक्षित मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजन किया गया तथा स्वास्थ्य शिविर में भाग 80 मरीजों की जांच जैसे बीपी ,शुगर, स्पाइरोमीटर सीबीसी ,आदि X-ray आदि की निशुल्क जांच कर इलाज किया गया वह डॉक्टर रोहित शर्मा के शिविर लूपिन टीम से कार्यकारिणी अधिकारी श्रुति पांडे ओर एएनएम अनीता मीणा मोबिलाइज कृष्ण कुमार सैनी आदि स्टाफ भी मौजूद रहे

