प्रेस कॉन्फ्रेंस के उपरांत जिला कलेक्ट्रेट परिसर से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया जाएगा। तत्पश्चात मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एलईडी प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये शुभारंभ जिले में सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यों को जन-जन तक पहुँचाने की विशेष पहल का हिस्सा होगा।
जिले की सभी विधानसभाओं के लिए एक-एक एलईडी प्रचार रथ निर्धारित किया गया है, जो अपने तय रूट चार्ट के अनुसार राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। इन रथों के संचालन के लिए जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रचार रथ प्रतिदिन पाँच स्थानों पर रुककर, सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुँचाएंगे। इस अवसर पर जिले के अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे।

