Latest News: Loading latest news...
नव उत्थान – नई पहचान, बढ़ता राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ, जिला विकास पुस्तिका का विमोचन
📲 Install / Download App

नव उत्थान – नई पहचान, बढ़ता राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ, जिला विकास पुस्तिका का विमोचन

यह कार्यक्रम जनता से किए हर वादे को निभाने की प्रतिबद्धता का मंच – रामहेत सिंह यादव 

खैरथल-तिजारा, 16 दिसंबर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। 

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष महासिंह चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राजेश बटवाड़ा, पूर्व सभापति अशोक डाटा,  मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, जिला महामंत्री पवन यादव, तरुण दुलानी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

प्रदर्शनी का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व विधायक किशनगढ़ बास रामहेत सिंह यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल सरकार के दो वर्ष की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य यह बताना है कि जनसेवकों द्वारा जनता से किए गए वादों और आश्वासनों को पूर्ण ईमानदारी एवं प्रतिबद्धता के साथ धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बजट घोषणाओं एवं विभिन्न योजनाओं में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि जनता से किए गए वादे समयबद्ध रूप से पूरे हों। उन्होंने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से खैरथल-तिजारा क्षेत्र में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं।  उन्होंने कहा कि युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों एवं वंचित वर्गों को केंद्र में रखकर समग्र विकास की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना का प्रचार-प्रसार कर पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने की बात भी कहीं।
कार्यक्रम के दौरान अतिथिगणों द्वारा पीएम आवास योजना 2.0 शहरी के तहत दो लाभार्थियों को 50 हजार-50 हजार के चेक तथा पीएम स्वनिधि योजना के तहत 25 हजार का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है। 

राष्ट्रीय किसान महासभा में मुण्डावर के अधिवक्ता रामोतार चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी

अतिथिगणों ने  प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, राजीविका, पंज गौरव, जिला अग्रणी बैंक,वन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं महिला एवं बाल विकास के स्टॉल्स का अवलोकन किया और निर्देश दिए कि पीएम विश्वकर्म योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र लोगों को इस योजना से लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कृषि विभाग को इस विषय में कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश भी दिए। 

कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारी गण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन शारीरिक शिक्षक हरवीर भड़ाना द्वारा किया गया। 

प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनता को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर पारदर्शिता, सुशासन एवं जनभागीदारी को बढ़ावा देते हुए विकास के मार्ग को और अधिक प्रशस्त करने का प्रयास किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने

ads